Monday, February 3, 2020

रियासत है गुंज रही गरीबों के चित्कारों से

सियासत नाच कर रही अमीरों के इशारों पे
रियासत है गुँज रही गरीबों के चित्कारों से

शांति और उन्नति का वो चमन रहा नहीं
आवाम बिखर रहा है अब देश के गद्दारों से

मुंह खोला जब भी उसने जहर ही उगाला है
आस्तीनों में सांप हम ने ही तो पाला है

आसरा दिया उनको हालत पे तरस खाकर
क्या पता था लुट जाएंगे नेकी के विचारों से

फुर्सत मिले तो देखना कभी इस गरीब खाने में
कैसे जी रहे हैं हम दो वक्त की रोटी कमाने में

इक तुम पे ही भरोसा था तुम भी उन जैसा निकले
कर अनदेखा किसानों को जा मिले साहूकारों से