Monday, November 12, 2018

फ़कत एक ही ख्वाब है मेरी नज़र तक,
तेरे आने की खबर हो मेरी कबर तक..

हमारा ज़िक्र और चलेगा तेरी महफ़िल में अभीं,
ज़िन्दगी को थोडा और  बे-नक़ाब तो होने दो... 

Friday, November 9, 2018

तूँ चाँद है फलक़ का,मैं मिट्टी का बादशाह 
तूँ ख्वाहिश है दिलों की,मैं यूँ ही बे-वजह

तूँ हुस्न है चमन का,मैं ख्वाहिश-ए-वीरान 
तूँ आगाज़-ए-आसमान है,मैं बुझता कारवाँ 

Thursday, November 1, 2018

कुछ आरज़ू मुक़म्मल हुए,हज़ारों सपने बिखर गयें...
हम मैं (खुदी) की तलाश में इक वक़्त सा गुज़र गयें...
अब दिल की ख्वाहिश है यही के ज़ारी यूँ सफ़र रहे...
सुकूं न मिले इक पल का भी ज़िन्दगी यूँ बसर रहे...

Saturday, August 11, 2018

वो मकाँ बाकी है…..

अबसारों पे अब भी दीद की निशाँ बाकी है
नाकाम-ए-इश्क़ मे अब भी इम्तेहाँ बाकी है
गुजर जाते हवाओं सा तेरे शहेर से “लेकिन”
जर्जर हुआ अब भी वो मकाँ बाकी है…..
“इंदर भोले नाथ”
Absaron Pe Ab Bhi Did Ki Nishan Baki Hai
Nakam-e-ishaq Me Ab Bhi Intehaan Baki hai
Gujar Jate Hawaon Sa Tere Sheher Se “Inder”
Lekin Jarjar Hua Ab Bhi Wo Makaan Baki Hai…..
“Inder Bhole Nath”

Thursday, March 22, 2018

सफ़र ज़ारी रहा मेरा

मंज़िले मिलती रहीं लेकिन सफ़र ज़ारी रहा मेरा,
हुए मुख्तलिफ-ए-राह-ए-गुज़र लेकिन खबर जारी रहा मेरा…
मुकम्मल ख़्वाब न हो शायद ये भी महसूस होता है
उम्मीद-ए-कारवाँ पे लेकिन नज़र ज़ारी रहा मेरा…
उन्हे ये इल्म न हो शायद शब-ए-महफ़िल मे जीने का
लेकिन सहरा मे भी जीने का हुनर ज़ारी रहा मेरा…
बेशक़ गुज़ारी है “इंदर” नई सुबहों की हर वो शाम
लेकिन गुज़रे हुए कल मे बसर ज़ारी रहा मेरा…
ख़्वाहिश अब न हो शायद राह-ए-मोहब्बत से गुजरने का
लेकिन वो इश्क़ का अब भी असर ज़ारी रहा मेरा…
……इंदर भोले नाथ

Wednesday, March 21, 2018

मुखालिफत...

मुखालिफत पे उतर आया है दिल आज कल अपना,
मेरे दर्द से ज़्यादा उसकी यादों को तवज्जो देने लगा है….

दिल-ए-खल्क़ मे...

गम-ए-दरिया उतर आया दिल-ए-खल्क़ मे,
कुछ इस क़दर अल्फ़ाज़ ने मुरीद बना दिया….

आप ही खो गये...

आए थें दर पे तेरी तलाश को,
मुख्तलिफ जो हुएँ आप ही खो गये....

.....IBN