इंदर भोले नाथ....... आधुनिक हिंदी साहित्य से परिचय और उसकी प्रवृत्तियों की पहचान की एक विनम्र कोशिश : भारत
Friday, September 4, 2015
हे कान्हा....
हे कान्हा...अश्रु तरस रहें,
निस दिन आँखों से बरस रहें,
कब से आस लगाए बैठे हैं,
एक दरश दिखाने आ जाते...
बरसों से प्यासी नैनों की,
प्यास बुझाने आ जाते...
बृंदावन की गलियों मे,
फिर रास रचाने आ जाते...
राधा को दिल मे रख कर के,
गोपियों संग रास रचा जाते...
कहे दुखियारी मीरा तोह से,
मोहे चरणन मे बसा जाते..
कब से आस लगाए बैठे हैं,
एक दरश दिखाने आ जाते...
Acct- IBN_
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
पिय मिलन की आस में,सुध बुध सब बिसराइ है बावरी हो चली बिरहन, मदमस्त चली पुरवाई है आंगन से दहलीज तलक भ्रमण कई कई बार किया कंगन,बिंदी,चूड़ी, क...
-
जब चांद चुपके से झील में उतर कर हमें देखेगा जब ठंडी ठंडी हवाएं हमारे कानों में आकर कुछ कह जाएंगी जब परिंदे खामोश होकर हमारी बातें सुनने ...